'हाई रेटेड गबरू'गाने में दिखेंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर
फिल्म 'एबीसीडी 2' (2015) में साथ नजर आ चुके अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म 'नवाबजादे' के गीत 'हाई रेटेड गबरू' में फिर एक साथ नजर आएंगे

मुंबई। फिल्म 'एबीसीडी 2' (2015) में साथ नजर आ चुके अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म 'नवाबजादे' के गीत 'हाई रेटेड गबरू' में फिर एक साथ नजर आएंगे।
वरुण ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "2018 में 'हाई रेटेड गबरू' में रेमो डिसूजा के साथ वापसी। टी-सीरीज..गुरु रंधावा। श्रद्धा कपूर के साथ भी वापसी।"
#HighRatedGabru back in 2018 @remodsouza @TSeries @gururandhawa_. Also back with this girl @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/65AQG1kHev
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 29, 2017
गीत गुरु रंधावा ने गाया है और रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है।
फिल्म 'एबीसीडी-2' में वरुण और श्रद्धा को निर्देशित कर चुके डिसूजा ने ट्वीट किया, "हां, इस बार हम 'नवाबजादे' के लिए वापस आ गए हैं। राघव जुयाल, पुनीत पाठक।"
वरुण अपनी आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में अपनी भूमिका को लेकर भी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं। यशराज फिल्म्स इसका निर्माण कर रही है।


