मतदान का प्रतिशत बढ़ाने होंगे विविध कार्यक्रम
जिले में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरोल पार्टिसिपेशन) कमेटी की बैठक

बेमेतरा। जिले में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरोल पार्टिसिपेशन) कमेटी की बैठक बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने नये युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
श्री कावरे ने जन-जागरूकता फैलाने कला-जत्था, नुक्कड़, नाटक, संगोष्ठी, परिचर्चा, रैली विविध प्रतियोगिताओं एवं पोस्टर पाम्प्लेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा व्ही.व्ही.पेट की विश्वसनीयता को बताते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। बैठक में तय किया गया कि 1 नवम्बर को जयस्तंभ चैक में नागरिकगण एक मिट्टी का दीया लेकर आएंगे। जिसका नाम रखा गया है एक दीप (दीया) मतदान के नाम इसके जरिए नागरिकों को मतदान करने का संदेश पहुंचेगा। इसके अलावा अपने घरों में भी दीया जला सकते है।
कलेक्टर ने स्कूलों में स्थापित निर्वाचक साक्षरता क्लब के जरिए भी विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश दिए। आज सवेरे 8 बजे जयस्तंभ चैक में दिव्यांग जनों की रैली, 26 अक्टूबर को सवेरे 6 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में योग, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बेसिक स्कूल मैदान में मतदाता महोत्सव, 1 नवम्बर की संध्या जय स्तंभ चैक में दीपदान कैण्डल मार्च, 4 नवम्बर को गांधी भवन में सवेरे 11 बजे व्यंजन प्रतियोगिता जिसमें अंतर शालेय लोक नृत्य एवं लोक गीत की प्रस्तुति, 15 नवम्बर को शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।


