एससी-एसटी के विभिन्न संगठनों ने किया भारत बंद का आव्हान
एससी-एसटी एक्ट 1989 मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा संशोधन किये जाने पर पुनर्विचार के लिए 2 अप्रैल को एससी-एसटी के विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया है

पिथौरा। अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा पिथौरा ब्लाक के तत्वाधान में एससी-एसटी एक्ट 1989 मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा संशोधन किये जाने पर पुनर्विचार के लिए 2 अप्रैल को एससी-एसटी के विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया है! इसी तारतम नगर बंद का आव्हान किया गया है!
इस संबंध में रेस्ट हाउस मैं अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न हुई! जिसमें बंद को सफल बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों कौड़िया व्यापारी संघ विभिन्न राजनीतिक दलों स्वयंसेवी संगठनों महाबंद सहयोग करने हेतु अपील की गई! बंद के संबंध में अनुभागीय अधिकारी. एसडीओपी. थाना प्रभारी. व्यापारी संघ को ज्ञापन सौंपा गया! बैठक में पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत कोसरिया सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत भाई राजमहंत पीएल कोसरिया ध्रुव समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित ध्रुव सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल राजमहंत बंसीलाल रात्रे एल्डरमैन मन्नूलाल ठाकुर पार्षद महत्तर सिंह जगत जनपद सदस्य करण दीवान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारकाधीश यादव नरेंद्र सेन सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष लखन कुर्रे आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर सरपंच सुरेश खुटे सुदर्शन मुन्ना प्रियरंजन कोसरिया दलित आदिवासी मंच के संयोजक देवेंद्र बघेल मीडिया प्रभारी लोकनाथ खुटे तुलसीराम दीवान किशोर सोनवानी सत्य कुमार जोशी किशोर चंद्र बघेल मोती जांगडे ललित मुखर्जी श्याम कुमार नेताम प्रेम बल्लभ सूर्यवंशी राजकुमार प्रभाकर झगरू राम बरिहा शंकर लाल साहू बेदराम बरिहा सहित समाज जन उपस्थित थे!


