Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीपीएस के स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने अपनी स्थापना के ग्यारह वर्षों में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिवेश को नया आयाम दिया है

डीपीएस के स्थापना दिवस पर विविध आयोजन
X

रायपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने अपनी स्थापना के ग्यारह वर्षों में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिवेश को नया आयाम दिया है। इन वर्षों में विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ परिणामों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के अपने संकल्प को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है। विद्यालय के इसी समर्पण और दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप ही यहाँ के छात्रों ने साल-दर-साल बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया और आईआईटी, एनआईटी, एम्स सहित ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई। इन सबके अतिरिक्त डीपीएस रायपुर अपने सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देने में हमेशा अग्रणी रहा है। स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज विद्यालय में मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी के साथ शिक्षकों और छात्रों ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। तत्पश्चात् विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

स्थापना दिवास को यादग़ार बनाने के लिए विद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम नरदहा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डीपीएस के शिक्षको द्वारा विभिन्न विधाओं जैसे संगीत, नृत्य, क्राफ़्ट आदि में प्रशिक्षण प्राप्त गांव की छात्राओं एवं महिलाओं ने स्वनिर्मित उपयोगी वस्तुओं और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी लगाई तथा बैग, हस्तशिल्प और सजावटी सामानों की बिक्री भी की। इसमें विद्यालय की इंडीक्रोशेट टीम ने महिलाओं को सहयोग दिया। ग्रामीण साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीपीएस रायपुर ने आज नरदहा में एक पुस्तकालय की स्थापना भी की। सैकड़ों पुस्तकों के साथ लायब्ररी स्थापित करने का उद्देश्य ग्रामीण लोगों में पढ़ने की आदतों का विकास करना है।

इस आयोजन में प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी के साथ शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। विदित हो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने ग्राम नरदहा को गोद लेकर वहां की छात्राओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया है। इसी तारतम्य में गांव के विकास के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। नए संकल्पों के साथ विद्यालय परिवार ने आगामी सत्र की उल्लासमय शुरूआत की। देवी सरस्वती की पूजा के पश्चात् सभी छात्रों एवं शिक्षकों को प्रसाद वितरित किया गया। स्थापना दिवस पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया, प्रबंधन के सदस्य भी विजय शाह, पुखराज जैन ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it