वाराणसी: पिता, पुत्र एवं पौत्र की कुएं में डूबने से मृत्यु
वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गयी है

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मृतकों की पहचान बघवानाला मोहल्ला निवासी काशी नाथ राजभर (55), उसके पुत्र घुरई राजभर (30) और बड़े भाई के पौत्र गोविंद राजभर (16) के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बीमारी से परेशान काशी नाथ ने मंगलवार रात पारिवारिक विवाद के बाद घर के पास के कुएं में अचानक छलांग लगा दी। उसे बचाने कुएं में उतरे घुरई एवं फिर गोविंद ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे बचाव कार्य नहीं कर सके। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलायी गई। टीम के सदस्यों ने रोशनी एवं ऑक्सीजन मॉस्क की मदद से चार घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आधी रात बाद तीनों के शवों को गहरे कुएं से बाहर निकाला।
एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया कि कुएं की गहराई करीब 150 फीट है, जिसमें उतरने के बाद सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।


