Top
Begin typing your search above and press return to search.

विकास का बेहतरीन माडल बनेगा वाराणसी : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी को विकास का मॉडल बताते हुए सोमवार को यहां कहा कि इस दिसंबर में 146 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी

विकास का बेहतरीन माडल बनेगा वाराणसी : योगी
X

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी को विकास का मॉडल बताते हुए सोमवार को यहां कहा कि इस दिसंबर में 146 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी जबकि 2021 में कई योजनाओं को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने अपने एक दिवसीय दौरे में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कॉरिडोर रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर जरूरतमंदों को कंबल भेंट किया तथा अधिकारियों को उनकी उचित देखभाल करने के निर्देश दिये।

श्री योगी ने वाराणसी में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में लोगों को और अधिक लाभ मिलेगा। इसी माह 146 करोड़ रुपये के कार्य और पूर्ण हो जाएंगे। अगले वर्ष 2021 में हजारों करोड़ रुपये की महात्वाकांशी परियोजनाओं के पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा 186 करोड रुपये लागत का कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष मार्च, 2021 में और बीएचयू में 107.36 करोड़ रुपये का आईयूसीटीई भवन, 121.26 करोड़ रुपये की आवासीय भवन, 200 कमरे का महिला छात्रावास, कैंसर हॉस्पिटल बीएचयू में डॉक्टर नर्सेज हॉस्टल, धर्मशाला का 130 करोड़ रुपए लागत की परियोजना कार्य जून से सितंबर, 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5-6 वर्षों में वाराणसी में व्यापक रूप में सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। 806 करोड़ रुपये की लागत से सुल्तानपुर-वाराणसी चार लेन चौड़ीकरण की परियोजना मार्च, 2021 में पूर्ण हो जाएगी। घाघरा ब्रिज वाराणसी सेक्शन में चार लेन चौड़ीकरण की 785 करोड़ रुपये की परियोजना तथा वाराणसी-गाजीपुर सेक्शन के चौड़ीकरण परियोजना 868.50 करोड़ रुपये की मार्च, 2021 में पूर्ण कर ली जाएंगी। इससे वाराणसी का पूर्वांचल के दूसरे जिलों से बेहतर सड़क यातायात व्यवस्था बनेगी।

श्री योगी ने कहा कि वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के 1354.67 करोड़ रुपये की परियोजना भी गति पकड़ चुकी है। इसके लगभग 25 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुके है। भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक चौड़ीकरण, कैंट से पड़ाव मार्ग का चौड़ीकरण मार्च, 2021 में पूर्ण हो जाएंगे। बाबतपुर कपसेठी भदोही पर आरओवी जून, 2021 में बन जाएगा। वाराणसी-औड़िहार पर आरओवी फरवरी, 2021 में पूर्ण हो जाएगा। वरुणा नदी पर कालिकाधाम के पास सेतु निर्माण भी जून, 2021 मैं बनकर तैयार हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोनिया-सलारपुर मार्ग पर पुल निर्माण आगामी दो माह में तैयार कर लिया जाएगा। लहरतारा फुलवरिया मार्ग पर दो आरओवी, एक पुल व फोर लेन सड़क के कार्य तेजी से चल रहे हैं। यहां 47 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अगले वर्ष में यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्ण हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। इसे अगस्त, 2021 में पूर्ण कर दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र के घरों में रसोई गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत 23,600 घरों में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। लगभग 4000 घरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति भी हो रही है। शहर में 10 सीएनजी स्टेशन क्रियाशील है तथा तीन सीएनजी पंप निर्माणाधीन है।

शहर की की वाहन पार्किंग की समस्या समाधान के बारे में उन्होंने कहा कि गोदौलिया पर पार्किंग, सर्किट हाउस पर पार्किंग कार्य 70 फीसदी भी पूर्ण हो गये हैं। जो मार्च, 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे। टाउनहॉल व बेनियाबाग पार्किंग भी सितंबर-दिसंबर, 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे।

श्री योगी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल का मुख्य केंद्र बन चुके वाराणसी में दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य तथा चिकित्सा सेवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी हो रही है। रामनगर चिकित्सालय में भवनों का निर्माण, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में में 50 सैयायुक्त महिला चिकित्सालय निर्माण, अगले माह जनवरी, 2021 में पूरा कर लिये जाएंगे। एसटीपी रमन्ना एवं एसटीपी रामनगर के अवशेष कार्य मार्च, 2021 तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि महगांव में आईटीआई बन रहा है। स्मार्ट स्कूल में मछोदरी, 84 गंगा घाटों पर यूनिफॉर्म साइनेज, पांडेपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर, चितईपुर तालाबों की विकास एवं सौंदर्यीकरण, 4 पार्को के सौंदर्यीकरण के कार्य डेढ़ माह में पूर्ण हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी काशी के वार्ड- कालभैरव, कामेश्वर महादेव, राजमंदिर, जंगमबाड़ी, दशाश्वमेध वार्डों का रीडिवेलपमेंट के कार्य जुलाई, 2021 में पूर्ण हो जाएंगे। शहर के 720 स्थानों पर एडवांस सर्विलांस कैमरा के स्थापना कार्य भी मार्च, 2021 में पूर्ण हो जाएंगे। शहर के लिए पर्यटक आकर्षक का केंद्र बनने वाले दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना एवं खिड़कियां घाट परियोजना अगले वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि डॉ संपूर्णानंद स्मार्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम का 87.36 करोड़ रुपये में रीडिवेलपमेंट परियोजना लागू की जा रही है। ऐसी अनेकों अन्य परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जो अगले वर्ष अलग-अगल महीनों में पूर्ण हो जाएंगे। इससे धार्मिक नगरी चमकेगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना के मरीजों के इलाज के मरीजों के इलाज तथा कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध जानकारी लेते कोल्ड चैन आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में मौजूद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से अवगत करते हुए समयसीमा के अंतर्गत विकास कार्यों एवं निर्माण परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it