अखिलेश, डिंपल और राहुल ने बाबा विश्वनाथ दरबार में लगायी हाजिरी
वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने दस किलोमीटर

वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने दस किलोमीटर से अधिक रोड शो के बाद आज ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ नाथ मंदिर में बाबा का दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।
गबठबंधन के शीर्ष नेता हजारों समर्थकों के साथ रोड शो के दौरान ज्ञानपापी पहुंचे, जहां से बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। हजारों लोगों के ‘हर.हर महादेव’ जय घोष के बीच चारों नेताओं ने श्री मंदिर में प्रवेश किया। श्री यादव ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में जीमन पर बैठकर मंत्रोच्चार के बीच बाबा की पूजा.अर्चना की। श्री गांधी और श्री बब्बर ने बाबा का दर्शन-पूजन किया।
इससे पहले ‘यूपी विकास रथ’ पर सवार गठबंधन के नेता अपार जनसमूह के साथ-साथ कचहरी से नदेसर, चौका घाट, गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज और मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग चौक होते हुए ज्ञानवापी पहुंचे और बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी।


