वाराणसी : गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, नगर निगम ने शुरू किया अभियान- फोटो भेजो और पाओ 500 रुपए का इनाम
वाराणसी में सड़क पर कूड़ा फेंकना लोगों को भारी पड़ने वाला है। स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है

वाराणसी। वाराणसी में सड़क पर कूड़ा फेंकना लोगों को भारी पड़ने वाला है। स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में आम जनता भी भागीदार बनेगी। इस दिशा में वाराणसी नगर निगम ने कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया।
नगर निगम ने तय किया कि अगर कोई व्यक्ति मोहल्ले या सार्वजनिक स्थानों पर किसी व्यक्ति की ओर से कचरा फेंकने, थूकने, खुले में शौच करने या अन्य किसी भी तरह की गंदगी फैलाने वाले की फोटो ऐप पर अपलोड करता है तो उसकी पहचान गोपनीय रखते हुए उसे 500 रुपए इनाम दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करना है।
नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम लगातार काम कर रहा है। सभी 100 वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है। कूड़े का उठान हो रहा है और उसका निस्तारण भी किया जा रहा है। शहर में जितने भी कूड़ाघर हैं, उनको धीरे-धीरे समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 25 कूड़ाघर थे, जिसमें से 19 को समाप्त किया जा चुका है। जो बाकी बचे हुए हैं, उनके लिए काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "लगातार देखने को मिला है कि सफाई के तुरंत बाद लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक जाते हैं। इसको देखकर नगर निगम ने कदम उठाया है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा फेंकता है और कोई दूसरा व्यक्ति उसकी फोटो खींचकर निगम के ऐप पर भेजता है तो उस व्यक्ति को इनाम के रूप में तत्काल 500 रुपए दिए जाएंगे। कार्यकारिणी की मीटिंग में फैसले को मंजूरी दी गई है और कार्यवाही पूरी होने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा।"
नगर निगम की इस पहल का वाराणसी के लोग स्वागत कर रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि समय के हिसाब से बहुत अच्छी पहल है। बहुत से लोग घर से बाहर निकलते हैं और सड़क पर कूड़ा फेंक देते हैं। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम भी इस पहल का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे, क्योंकि लोग सार्वजनिक सुविधाएं होने पर भी गंदगी फैलाते हैं।


