Top
Begin typing your search above and press return to search.

वाराणसी “रोड शो” पर बोले मोदी, ऐसा जनसैलाब जीवन में कभी नहीं देखा

वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने सिर झुकाकर नमन करने के बाद

वाराणसी “रोड शो” पर बोले मोदी, ऐसा जनसैलाब जीवन में कभी नहीं देखा
X

वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने सिर झुकाकर नमन करने के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में दूसरे “रोड शो” का समापन के बाद सभा को संबोधित किया और कहा कि काशी वासियों ने आज कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोड शो की सफलता से गदगद श्री मोदी ने कहा कि ऐसा जनसैलाब उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा और न महसूस किया।
वाराणसी के सांसद श्री मोदी ने यहां पुलिस लाइन से “रोड शो” करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में समापन किया। सभा स्थल से कुछ दूरी पर मलदहिया चौराहे पर स्थित पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर अपनी गाड़ी से
सिर झुकाकर नमन कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। मलदहिया चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल मैदान में परिवर्तन संकल्प रैली स्थल पहुंचे।
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा मार्ग के लगभग पूरे रास्ते में जगह-जगह सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। मलदहिया चौराहे पर हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता एवं उनके चाहने वाले मौजूद थे, जो “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे थे। अपने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बड़ी संख्या में लोग दोपहर से उनके सड़कों के खड़े प्रतीक्षा कर रहे थे।

श्री मोदी दिल्ली से विशेष विमान से निर्धारित दोपहर ढाई बजे की बजाये चार बजे के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचे तथा लगभग साढ़े चार बजे काले रंग की खुली गाड़ी और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोड शो की शुरूआत की। यात्रा मार्गों के किनारे स्थित ऊंची इमारतों पर जगह-जगह पुलिसकर्मी उतैनात किये गए थे तथा काफिले के चारों ओर स्थानीय एवं केंद्रीय पुलिसकमियों ने सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था।
पुलिस लाइन से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान के रैली स्थल पहुंचने के दौरान वाराणसी के सांसद श्री मोदी का काफिला पांडेपुर चौराहा, हुकुलगंज होते हुए वरुणा नदी पार कर चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल अस्पताल चौराहा, मलदहिया स्थित सरदार पटेल चौराहे होते हुए रैली स्थल पहुंचा।
इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की लाखों जनता दर्शन किया। रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब और उनका अपार जोश एवं उमंग साफ तौर पर देखने को मिला। काफीले में हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक चल रहे हैं, जो “मोदी-मोदी, हर-हर मोदी घर-घर मोदी” के नारे लगा रहे थे। बड़ी संख्या में लोग शंख, ढोल-नगाड़े, फूलों के साथ उनका जोदार स्वागत किया है। काफीले के दौरान हर जगह भगवा झंडा दिखाई दे रहा था। लोग भगवा रंग की भाजपा लिखा और कमल निशान वाली टेपी पहने हुए थे।
अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री का एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा मार्गों के दोनों तरफ एवं मकानों की छतों पर खड़े हुए थे। चौका घाट के पास सैकड़ों लोग फ्लाई ओवर पर खड़े उनकी एक छलक पाने को बेकरार नजर आये। लगभग पूरे यात्रा मार्ग पर लोग उन पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत कर रहे थे और श्री मोदी फूलों की बारिश कर रहे थे। श्री मोदी लगभग पूरे रास्ते जनता की ओर पुष्प उछाल कर जनता का उत्साह बढाते रहे, तो कही हाथ
हिलाकर एवं नमस्कार की मुद्रा में लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

श्री मोदी के इस चुनावी रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। केंन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रवि शंकर प्रसाद, जे पी नड्डा, महेश शर्मा, मनोज सिन्हा, स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव 100 से अधिक केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी पिछले एक सप्ताह से अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए थे।
कल चार मार्च को प्रधानमंत्री ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की लंका स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन के बाद चुनाव प्राचार ‘‘रोड शो” से शुरू की थी। उन्होंने बीएचयू के सिंहद्वार से मदागिन स्थित कालभौरव मंदिर के बीच रोड शो किया था। श्री मोदी कल छह मार्च को भी वाराणसी के रामनगर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर उनकी प्रतिमा पर
माल्यार्पण करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के रोहनियां विधान सभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री रोड शो कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it