वाराणसी : कर्नाटका बैंक में लगी भीषण आग, कोटक भी चपेट में
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गोदौलिया बांसफाटक रोड पर स्थित बंद हो चुके केसीएम सिनेमा की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित कर्नाटका बैंक में भीषण आग लग गई

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गोदौलिया बांसफाटक रोड पर स्थित बंद हो चुके केसीएम सिनेमा की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित कर्नाटका बैंक में भीषण आग लग गई। आग इतना भीषण थी कि उसने पहली मंजिल पर स्थित कोटक बैंक को भी अपने चपेट में ले लिया।
आग को काबू में करने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत की। सकरी गलियों के होने की वजह से बैंक में लगी इस आग को करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया।
एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को भी खाली करवा लिया गया। आग लगने के बाद करीब लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
लोगों को सोमवार सुबह बैंक की खिड़की से धुआं आता दिखाई दिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब दरवाजा खोला तो आग विकराल रूप ले लिया था, यही नहीं आग की चपेट में एक और बैंक भी आ गया था। संकरी गली होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू करने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।


