वाराणसी: पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बुधवार रात गीता मंदिर क्षेत्र के निवासी दीपक गुप्ता ने अपने घर में तीन बेटियों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर बाद में खुद भी खा लिया। मृतकों में दीपक के अलावा नौ साल की नव्या, सात साल की अदिति और पांच साल की रीमा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जहरीला पदार्थ के सेवन के बाद चारों को उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने उन्हें तत्काल कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उचार के बाद चारों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने देर रात चारों की मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक आर्थिक बदहाली का शिकार था और कर्ज में डूबा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


