वाराणसी: ट्रक से कुचलकर कांस्टेबल की मौत
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ‘फैंटम’ दस्ते में तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल उदय सिंह यादव अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ कल देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर के पास सीरगोवर्धन गांव इलाके में गश्त कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये।
घायल अवस्था में दोनों कांस्टेबलों को तत्काल बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि संदीप को प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह छुट्टी दे दी गई।
उदय सिंह इलाहाबाद का रहने वाला था और लंका थाने में तैनात था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। फरार चालक की तलाश की जा रही है।


