वाराणसी : सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, योगी का विरोध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को आज यहां निगम के संविदा कर्मियों एवं छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को आज यहां निगम के संविदा कर्मियों एवं छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा।
श्री योगी के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में वाराणसी नगर निगम के संविदा सफाई कर्मी एवं दिव्यांग छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे जबिक छात्रों का कहना था कि जिला प्रशासन उनके लिए जारी बजट को खर्च नहीं कर रहा है।
सफाई कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले वाराणसी दौरे के दौरान वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन एक माह के बाद भी उस पर अमल नहीं किया गया। उनका कहना है कि उनसे बाद में नियुक्त नियमित कर्मचारियों के वेतन बढ़ा दिये गए जबिक 2002 में नियुक्त संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। उन्हें सिर्फ 4200 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं, जिससे उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।


