Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीजेपी में वाराणसी और महोबा की जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष कुमारी अपराजिता सोनकर आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गयीं।

बीजेपी में वाराणसी और महोबा की जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल
X

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष कुमारी अपराजिता सोनकर आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गयीं।

सोनकर अभी तक समाजवादी पार्टी(सपा) में थीं। इनके साथ ही महोबा की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव भी सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा़ महेन्द्र पाण्डेय ने इन दोनों को पार्टी में शामिल करते हुए बताया कि पूर्व विधायक चन्द्रा रावत बाराबंकी के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा सपा के प्रदेश सचिव सोहनलाल त्यागी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कन्नौज में कोआर्डिनेटर रहे अजय भारती, कानपुर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनारायण कुरील, बसपा की प्रवक्ता रहीं ऋतु सिंह रावत, झारखण्ड और बुन्देलखंड के पूर्व बसपा कोआर्डिनेटर और हमीरपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्ध गोपाल अहिरवार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी रहे जावेद अख्तर जैदी, पूर्व विधायक डा़ पी़ के़ राय, युवजन सभा के सचिव नितेन्द्र यादव, बुलन्दशहर में पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे बलवीर भाटी, महोबा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद सोनी और फाजिलनगर से दो बार विधायक रहीं शशि शर्मा ने भी सपा छोड़कर कमल का दामन थाम लिया।

डां पाण्डेय ने बताया कि अम्बेडकरनगर की अकबरपुर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष ज्ञानवती मद्धेशिया और उनके पति तथा सपा के प्रदेश सचिव दयाशंकर मद्धेशिया ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। ऑल इण्डिया यादव महासभा के महासचिव और सपा की प्रदेश सचिव अरुणा यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it