वाराणसी तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का ट्रायल सफल, मोदी लोकार्पण करेंगे
देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का ट्रायल रन दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक शनिवार को सफल रहा

वाराणसी। देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का ट्रायल रन दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक शनिवार को सफल रहा।
इस ट्रेन का लोकार्पण इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टी पी सिंह ने इस खास ट्रेन के नई दिल्ली से कानपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर होते हुए वाराणसी (कैंट) रेलवे स्टेशन सकुशल पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संवाददाताओं को बताया कि अगले दो-तीन दिनों में इसका रुट तय कर लिया जाएगा। यात्रियों को वाराणसी और नई दिल्ली के बीच का सफर महज आठ घंटे में पूरी कराने वाली यह ट्रेन स्वदेशी है, जो चेन्नई में मात्र 97 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है।
उन्होंने बताया आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना हुई यह ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अपराह्न 2:45 पहुंची और 3:12 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। दोपहर में यहां पहुंचने पर बहुत से यात्रियों में ट्रेन के साथ ‘सेल्फी’ लेने की होड़ लगी रही। कई उत्साहित लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये। बहुत से यात्री ट्रेन के अंदर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इजाजत नहीं दी गई, जिससे वे मायूस नजर आये।
श्री सिंह ने बताया कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली यह ‘सेमी हाई स्पीड’ ट्रेन रेल ट्रैक की क्षमता कम होने के कारण फिलहाल 130 और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। ट्रैक क्षमता बढ़ाने के बाद अपनी पूरी रफ्तार पर चल सकती है।
उन्होंने बताया कि शताब्दी ट्रेन से अधिक यात्री सुविधओं से युक्त 16 बोगियों वाली पूर्ण स्वदेशी यह ट्रेन नई दिल्ली से इलाहाबाद रेलवे स्टेशन तक 130 और इलाहाबाद से वाराणसी स्टेशन तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।


