वनस्थली ने बीबीसी इंटर स्कूल को हराकर लीग मैच जीता
तृतीय अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूनामेंट में गुरुवार को पांचवां मैच बीबीसी इंटर स्कूल और वनस्थली स्कूल गाजियाबाद के बीच खेला गया

ग्रेटर नोएडा। तृतीय अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूनामेंट में गुरुवार को पांचवां मैच बीबीसी इंटर स्कूल और वनस्थली स्कूल गाजियाबाद के बीच खेला गया। वनस्थली की टीम बैटिंग करने उतरी पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाया। सहिल ने बैटिंग करते हुए 55 गेंद में 8 चौके व 6 छक्के की मदद से 92 रन, हर्षित ने 21 गेंद में 1 चौके की मदद से 17 रन और सचिन ने 14 गेंद में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाया।
गेंदबाजी करते हुए बीबीसी इंटर स्कूल की तरफ से हरित ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया। सौरभ ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीबीसी स्कूल की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन पर ही आउट हो गयी।
बैटिंग करते हुए हरित ने 12 गेंद में 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए, विराट ने 10 गेंद में 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 19 रन, ललित ने 27 गेंद में 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाया। वनस्थली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिरनाल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए, विशाल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए। वनस्थली स्कूल गाजियाबाद की टीम 5 रन से मैच जीत लिया।
शाहिल वनस्थली स्कूल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच एसिसी कॉन्वेन्ट स्कूल नोएडा और जेबीएम ग्लोबल स्कूल नोएडा के बीच खेला गया। एसिसी कान्वेन्ट पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाया। निर्मित ने 54 गेंद में 13 चौके व 4 छक्के की मदद से 100 बनाया, राहुल ने 49 और हर्ष बंसल ने 24 रन का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए जेबीएम की तरफ से फर्जाद र कामबार ने एक-एक विकेट लिया।
जेबीएम की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 15.3 ओवर में 94 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। एसिसी की टीम 116 रन से मैच जीत लिया। निर्मित को शानदार शतक बनाने पर मैन ऑफ द मैच से नावजा गया।


