Top
Begin typing your search above and press return to search.

वेलेंटाइन डे का विरोध, बजरंगी गिरफ्तार

रायपुर ! मंगलवार को राजधानी में बजरंग दल द्वारा वेलेंटाइन डे के विरोध में बाइक रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत राजधानी के काली नगर पंडरी स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय से हुई।

वेलेंटाइन डे का विरोध, बजरंगी गिरफ्तार
X

पुलिस के पहरे में युवाओं ने किया प्रेम का इजहार, बगीचों में तैनात रही पुलिस
रायपुर ! मंगलवार को राजधानी में बजरंग दल द्वारा वेलेंटाइन डे के विरोध में बाइक रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत राजधानी के काली नगर पंडरी स्थित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय से हुई। इस रैली में लगभग 250 कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश संयोजक घनश्याम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कपड़ा मार्केट पण्डरी होते हुए बस स्टैण्ड इसके बाद शास्त्री चौक और मातीबाग होते हुए ओसीएम चौक पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जितनी ग्रीटिंग गैलरी की दुकाने मिली उन सभी दुकानों के संचालकों को पाश्चात्य सभ्यता को रोकने की समझाईश दी। उनका कहना था कि देश में पाश्चात्य सभ्यता का प्रचार प्रसार इन्ही दुकानों के माध्यम से हो रहा है इसलिए इसको बंद करें। जब रैली ओसीएम चौक से आगे बढ़ते हुए काली माई मंदिर के पास पहुंची तभी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लगभग 79 कार्यकर्ताओं को शांति कायम रखने के उद्देश्य से गिरफ्तार किया और देर शाम कड़ी समझाईश के बाद छोड़ दिया।
वेलेंटाइन डे को लेकर पुलिस ने आज शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। जगह-जगह चेक प्वाइंट लगाए गए थे। शहर के अंदर बाहर स्थित सभी बाग-बगीचों में वर्दीधारी जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से 450 जवानों की तैनाती की थी। इसके अलावा महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। पुलिस के आला अधिकारी भी आज हर जगह की पल-पल की जानकारी ले रहे थे रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के अनुसार काली माई मंदिर के पास 75 बजरंगियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। मंगलवार 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया गया। युवा दिलों ने चोरी-छिपे अपने प्यार का इजहार किया। वहीं दंपत्तियों ने भी विविध आयोजन कर घर परिवार में खुशियां मनाई। युवा दिलों की रौनक सोमवार से ही गुलाब के फूल की दुकानों एवं उपहार की दुकानों में दिखी जो आज देर रात तक चली। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद सुरक्षा की थी। पुलिस को आशंका थी कि इस दिन का विरोध करने वाले किसी अप्रिय घटना को अंजाम ने दे दें। लेकिन पुलिस की सुरक्षा के चलते प्रेम को समर्पित वेलेंटाइन डे शांतिपूर्ण रहा।
राजधानी में भी हर वर्ष की तरह प्रेमी युगल बाग-बगीचों एवं सिनेमाघरों सहित अलग-अलग जगहों पर चोरी छिपे अपने प्यार का इजहार किया। अविवाहित युवक-युवतियोंं के साथ-साथ विवाहित पुरुष महिलाओं ने भी अपने प्यार का इजहार अपने-अपने तरीके से किया। इस दिन का इंतजार अविवाहित युवक-युवतियों एवंं विवाहित पुरुष-महिला को भी रहता है। यह ऐसा दिन है कि इस भागदौड़ की जिन्दगी से थोड़ा दूर ले जाता है। आज दिनचर्या इतना कठिन हो गई है कि व्यक्ति को परिवार के साथ प्यार भरी दो बातें करने का भी वक्त नही मिलता है।

महंगे बिके गुलाब के फूल
वेलेंटाइन डे के दिन लाल गुलाब का खास महत्व होता है। राजधानी में फूल कम पड़ जाते हैं और खरीदार बढ़ते जाते हैं। इसलिए युवक-युवतियों एवं पुरुष-महिलाओं ने सोमवार को ही लाल गुलाब की खरीदारी कर ली थी। लेकिन सोमवार से शुरू हुआ फूल उपहार खरीदने का सिलसिला आज देर रात तक चला। फूल कम पड़ गए लेकिन खरीदारों की कमी नहीं रही यही वजह रही कि आज लाल गुलाब 25 से 50 रुपए प्रति नग बिका। जहां एक तरफ लाल गुलाब खरीदने वालों का जमावड़ा लगा रहा,वहीं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फूल व्यवसायियों ने भी मनमानी भाव से फूलों की बिक्री की। आज लाल गुलाब दुकानदारों ने वेलेंटाइन डे के मद्देनजनर दूसरे राज्यों से फूल मंगवाए हैं। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए सुंगधित लाल गुलाबों का आर्डर दिया था । वेलेंटाइन डे पर लाल गुलाब के अलावा उपहार का खाश महत्व रहता है। अपने साथी को लाल गुलाब के साथ उपहार देकर प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है। यही वजह रही की उपहार की दुकानों में भी युवाओं की भीड़ दिखी। उन्होने टेडी बियर,ग्रीटिंग कार्ड सहित अन्य उपहारों की खरीदारी की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it