छत्तीसगढ़ में वाजपेयी के नाम हो सकते हैं राष्ट्रीय महत्व के स्थान
छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को राजधानी रायपुर में होने जा रही है

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को राजधानी रायपुर में होने जा रही है। बैठक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सूबे के राष्ट्रीय महत्व के स्थानों का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है, उसको लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू की बीमारी के फैलने से उत्पन्न स्थिति, रोकथाम और पीड़ितो को सहायता पहुंचाए जाने के संबंध में महात्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में खरीफ की फसलों पर भी चर्चा होगी।
राज्य के भिलाई में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है। बीते 21 दिन में डेंगू की बीमारी से 24 लोगों की मौत भिलाई में हो चुकी है। डेंगू को दुर्ग जिले में महामारी घोषित किया गया है। भयावह स्थिति को देखते हुए प्रदेश भर में डेंगू का निशुल्क इलाज किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य कुछ मुद्दों पर भी मंत्री परिषद की बैठक में चर्चा हो सकती है।


