वाजपेयी के प्रति मोदी एवं शाह का उमड़ा प्रेम वोटों की राजनीति- करूणा शुक्ला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी एवं पूर्व सांसद करूणा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह में अचानक वाजपेयी जी के प्रति उमड़ा प्रेम

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी एवं पूर्व सांसद करूणा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह में अचानक वाजपेयी जी के प्रति उमड़ा प्रेम उनके प्रति श्रद्धा नही बल्कि इसके जरिए वोटो की गणित को ठीक करने का प्रयास है।
शुक्ला ने आज कहा कि पिछले 10 वर्षों से वाजपेयी जी परिदृश्य में नही थे,लेकिन उनके देहावसान की खबर ने देशवासियों के उद्देलित कर दिया,और इस दुखद समाचार ने आम देशवासियों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों एवं विदेशी नेताओं तक में उनके प्रति उमड़े अगाध स्नेह ने मोदी एवं शाह में अचानक वाजपेयी जी के प्रति अपार प्रेम जगा दिया कि उनके जरिए भी वोटो की राजनीति का गणित बैठाया जा सकता है।
उन्होने कहा कि 10 वर्षों से परिदृश्य पर नही रहने पर मोदी जी को लगा कि वाजपेयी जी का अब कोई नाम लेवा नही रहा,इसके चलते ही उन्होने प्रधानमंत्री बनने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों तक मे कभी वाजपेयी जी को याद नही किया,तीन बार लाल किले की प्राचीर से अपने सम्बोधन में उनके नाम का उल्लेख नही किया लेकिन इस बार उन्होने इसलिए नाम का उल्लेख किया क्योंकि वह 14 अगस्त को एम्स में देख कर आए थे कि वाजपेयी जी की हालात नाजुक है।उन्होने कहा कि वाजपेयी के प्रति अगर इतनी ही श्रद्धा थी तो क्यों पहले उनके बेहतर इलाज की चिन्ता क्यों नही की।


