Top
Begin typing your search above and press return to search.

Satyendra Jain: वैभव जैन के वकील ने ईडी की जांच पर उठाए सवाल, अब शुक्रवार को होगी सुनवाई

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सह आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन के वकील ने गुरुवार को ईडी की जांच पर सवाल उठाए।

Satyendra Jain: वैभव जैन के वकील ने ईडी की जांच पर उठाए सवाल, अब शुक्रवार को होगी सुनवाई
X

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सह आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन के वकील ने गुरुवार को ईडी की जांच पर सवाल उठाए। उनके वकील सुशील गुप्ता ने कहा है जो लोग मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं, ईडी उन्हीं के बयानों को आधार बनाकर जांच आगे बढ़ा रही है। गुप्ता ने 2 गवाहों के बयान पढ़कर कोर्ट को सुनाए जिसमें उन्होंने दावा किया कि गवाहों के बयान में यह साफ है कि वह सत्येंद्र जैन को नहीं जानते हैं। ऐसे में उन्होंने किस तरह बताया कि नकदी किसके द्वारा दी गई जबकि वह लोग सत्येंद्र जैन को पहचानते भी नहीं है। गुप्ता ने कोर्ट से कहा की एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल सभी लोगों को अपना गवाह बना लिया है और उन पर आंखें बंद कर विश्वास कर रही है। क्या यह सही है? गुप्ता की दलील के बाद कोर्ट ने कार्यवाही स्थगित कर दी। शुक्रवार को जैन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एन. हरिहरन अपना जवाब दाखिल करेंगे।

इससे पहले बुधवार को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउस एवेन्यू कोर्ट में अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एस वी राजू ने ईडी का पक्ष रखते हुए कोर्ट से कहा था कि 40-50 बार सत्येंद्र जैन ने हवाला ऑपरेटर को नगद मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि पीएमएलए एक्ट की धारा 50 के तहत गलत जानकारी देना अपराध है। सत्येंद्र जैन लगातार गलत जानकारी दे रहे हैं जो आईपीसी 199 के तहत दंडनीय है। ऐसे में जैन को जमानत न दी जाए।

एसवी राजू ने सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन का बयान पढ़ कर कोर्ट को सुनाया। पन्कुल अग्रवाल का बयान भी कोर्ट में पढ़ा गया। आगेराजू ने कहा कि जैन ने बोगस लोगों को कंपनी का काम काज सौंपा था। पन्कुल अग्रवाल भी उसी में से एक था।

जैन और उनका परिवार और परिचित लूट कर रहे थे। कंपनी के फर्जी डायरेक्टर बना दिये गए थे और जैन कंपनी को पीछे से चला रहे थे। मनी लॉन्ड्रिंग का इससे बेहतर उदाहरण अभी तक देखने को नही मिला है। यह मामला 1 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का है, ऐसे में जमानत न दी जाए।

बता दें राउस एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल सत्येंद्र जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं। इससे पहले बचाव पक्ष की तरफ से एन हरिहरन ने अपना पक्ष रखा और सत्येंद्र जैन को जमानत दिए जाने की मांग की। इस मामले में वैभव जैन व अंकुश जैन के वकील अपनी दलीलें पूरी कर चुके हैं।

बता दें इससे पहले जैन की जमानत याचिका की सुनवाई विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल कर रही थी। इस दौरान ईडी ने कोर्ट बदलने की मांग को लेकर एक आवेदन जिला न्यायाधीश विनय कुमार के पास दाखिल किया। आवेदन पर विचार करते हुए जिला प्रधान न्यायाधीश ने जमानत याचिका की सुनवाई और फैसले पर रोक लगाते हुए कोर्ट स्थानांतरण की अनुमति दी थी। इसको लेकर जैन ने हाई कोर्ट में भी अपील की थी लेकिन हाईकोर्ट से अपील खारिज होने के बाद विशेष न्यायाधीश इसकी सुनवाई कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it