वाड्रा की पेशी लोकतंत्र की जीत : रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी को देश के लोकतंत्र और कानून प्रणाली की जीत बताया है

नई दिल्ली। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी को देश के लोकतंत्र और कानून प्रणाली की जीत बताया है।
श्री प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसलों से संवाददाताओं को अवगत कराने के दौरान पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा, “जहाँ तक रॉबर्ट वाड्रा का सवाल है मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूँगा कि एक बड़े परिवार के व्यक्ति को भी कानून के सामने आना पड़ा है। यह देश के लोकतंत्र और कानून प्रणाली की जीत है।”
उल्लेखनीय है कि श्री वाड्रा से आज मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई घंटे तक पूछताछ की है।
बैंकों का अरबों रुपया लेकर फरार हुए कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की ब्रिटेन से अनुमति मिलने के बारे में उन्होंने कहा “विजय माल्या के मामले में हमारी विजय हुई है।”


