मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए लाखों बच्चों को लगाये टीके
उत्तर प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए संवेदनशील 38 जिलों में चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 87 लाख से अधिक बच्चों को जापनीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) के टीके लगाये गये हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए संवेदनशील 38 जिलों में चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 87 लाख से अधिक बच्चों को जापनीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) के टीके लगाये गये हैं ।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज यहां बताया कि राज्य में मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित 38 जिलों में 25 मई से 17 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया के तहत 87 लाख 80 हजार 933 बच्चों को जे0ई0 के टीके लगाए गए।
राज्य सरकार ने विशेष अभियान के तहत 88,62,413 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गयो था।
जिसके सापेक्ष विभाग ने 99.10 प्रतिशित टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। मस्तिष्क ज्वर से एक से 15 वर्ष तक के बच्चे प्रभावित होते हैं। इसी आयु वर्ग के बच्चों को जे0ई0 वैक्सीन लगाई गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सरकार दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा ।
अभियान की सफलता के प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी मंत्रियों और सांसदों द्वारा स्थानीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभाई गई।
अभियान की सफलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि लक्षित 88,62,413 बच्चों के सापेक्ष 87,80,933 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया है। जो कि बहुत ही उत्साहवर्धक उपलब्धि है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश की जनता ने सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
आम जनता की टीकाकरण केन्द्र तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा रणनीतिक रूप से उपकेन्द्रों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, मलिन बस्तियों, विशेष अल्प संख्यक क्षेत्र एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की गई।
इस प्रयोग के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
गौरतलब है कि गत 25 मई से 11 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान की चलाने का निर्णय किया गया था लेकिन बाद अभियान की तिथि बढाकर 17 जून कर दी गई थी ।


