Top
Begin typing your search above and press return to search.

बच्चों का रूबेला खसरा का टीका लगाया

इस अवसर पर रूबेला व खसरा के बारे में जानकारी दी गई

बच्चों का रूबेला खसरा का टीका लगाया
X

खरोरा। नगर-अमन पब्लिक स्कूल खरोरा में स्कूल के बच्चों काम का टीकाकरण किया गया। अमन पब्लिक स्कूल खरोरा स्कूल में स्कूल के बच्चों का रूबेला व खसरा का टीकाकरण शासकीय हास्पिटल के डॉ.रो व वहा के स्टाफ अभिषेक व वह के पी.डहरिया में टीकाकरण किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षिका व प्राचार्य उप प्राचार्य व संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अब्दुल अमीन खान व अन्य सदस्य गण उपस्तिथि रहे इस अवसर पर रूबेला व खसरा के बारे में जानकारी दी गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it