Vaccination: कल से शुरु होगा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, पीएम करेंगे शुरुआत
देश की जनता को अब कोरोना वायरस महामारी से निजात मिलने वाली है क्योंकि कल यानि की शनिवार को विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है

नई दिल्ली। देश की जनता को अब कोरोना वायरस महामारी से निजात मिलने वाली है क्योंकि कल यानि की शनिवार को विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है। जी हां कल 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरु होगा। देश में शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू होने वाले इस अभियान के लिए कोवैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन देशभर में पहुंचाने का काम आज शुक्रवार को भी तत्परता से जारी रहा और अब लगभग सभी जगह यह वैक्सीन पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। खुद पीएम मोदी ने भी कहा था कि ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। जहां कोरोना से पूरा विश्व जुझ रहा है तो वहीं अब भारत एक मजबूत देश बनकर सबके सामने उभरा है। भारत अपनी स्वदेशी वैक्सीन को अपने देशवासियों को लगाएगा।
आपको बता दें कि शुरुआती तौर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान के पहले दिन भारत के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। सरकार ने सारे इंतजाम कर लिए हैं और राज्यों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्यों में धीरे धीरे वैक्सीन लगाने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोंगों को वैक्सीन लगाई जा सके।
राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और अब कल का दिन इस जानलेवा महामारी से निजात देने वाला दिन होगा। भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक छड़ होगा और देश की जनता के लिए ये किसी वरदान की तरह ही है। हालांकि आम जनता को ये वैक्सीन भले ही पहले नहीं मिल रही है लेकिन उन स्वास्थ्यकर्मियों को ये वैक्सीन पहले लगाई जाएगी जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। सरकार ने उन लोगों को टीकाकरण के लिए चुना है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर देश और देश की जनता को बचाया।


