Top
Begin typing your search above and press return to search.

लक्ष्य से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण

प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का दौर भी सतत जारी है

लक्ष्य से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण
X

रायपुर। प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का दौर भी सतत जारी है। आज से ही प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है और पहले ही दिन छत्तीसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में आज आज 234397 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। आज 45 साल से अधिक 222633 को पहला डोज लगाया गया और जबकि 3967 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। साथ ही 833 हेल्थ वर्कर ने पहला डोज और 1408 हेल्थ वर्कर को दूसरा डोज लगाया गया।

वहीं 3032 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज और 2524 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 17972, दुर्ग जिले में 25339, राजनांदगांव में 16958 ,बिलासपुर में 10107, सुकमा में 1830,रायगढ़ में 25931 ,बालोद में 8764,सरगुजा में 5304 ,जांजगीर चांपा में 12609,बलौदा बाजार में 11311 ,जशपुर 2745 एकोरबा में 13781 बेमेतरा में 3782,धमतरी में 8938,कोरिया में 3945,कोंडागांव में 2399, कांकेर में 5413 गोरेला पेंडा मरवाही में 2646 ,मुंगेली में 11427 ,नारायणपुर में 160, गरियाबंद में 1209,बस्तर में 5981,दंतेवाडा 2010 ,सूरजपुर में 6321, बलरामपुर में 6811, महासमुंद मे 14256, बीजापुर में 1490 ,कबीरधाम में 4958 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। महासमुंद और रायगढ़ ने अपने लक्ष्य के विरूद्ध दुगुने से भी अधिक वैक्सीनेशन किया । दुर्ग में 25339 और राजनांदगांव में 16958 लोगों को टीके लगाए गए।

45 पार सभी का टीकाकारण , उत्साह से उमड़ी भीड़

45 उम्र से अधिक के सभी लोगों को टीका लगने की शुरुआत के साथ ही सुबह से केंद्रों में भीड़ दिखी। लोगों में टीका को लेकर काफी उत्सुकता दिखी। राजधानी में जहां 17,972 लोगों को टीका लगा वहीं राज्य में एक दिन में ही दो लाख 34 हजार 397 लोगों का टीकाकरण किया गया।

सुबह से ही राजधानी के आंबेडकर अस्पताल,जिला अस्पताल, आयवुेर्दिक कालेज, गुढिय़ारी, भाटागांव, खो.खो पारा, राजा तालाब समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन के लिए लंबी लाइन देखी गई। भीड़ की वजह से टीका के लिए लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। इधर राजधानी सहित पूरे राज्य में कुल 3000 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया गया है।

बड़े सेंटरों में पहले ही टीकाकरण किया जा रहा था। एक अप्रैल से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरए स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की शुरुआत की गई। इधर टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए मुनादी कराई जा रही है।

सासंद सोनी ने वैक्सीन सेंटर का लिया जायजा

छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच सांसद सुनील सोनी ने राजधानी के तीन अलग-अलग वैक्सीन सेंटरों का जायजा लिया। रायपुर के माना कैम्प, सदर बाजार और कालीबाड़ी वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। सांसद सोनी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश को छत्तीसगढ़ की सुध लेनी चाहिए, लेकिन वो असम में व्यस्त हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it