कोरबा में जमीन खाली कराने धमकी व मारपीट
दुग्ध व्यवसायी को जमीन और मकान खाली कर चले जाने के लिए धमकाने व उसके साथ मारपीट के मामले में सरपंच पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया

कोरबा-बालकोनगर। दुग्ध व्यवसायी को जमीन और मकान खाली कर चले जाने के लिए धमकाने व उसके साथ मारपीट के मामले में सरपंच पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत ग्राम भुलसीडीह बस्ती के अंतिम छोर में रहकर तीजराम यादव के द्वारा दुग्ध व्यवसाय किया जा रहा है।
इसके लिए खटाल बनाकर रखा है जिसमें गाय रखता है। तीजराम का आरोप है कि गांव के सरपंच का पति जुगुतराम, उपसरपंच सुरेश गिरी और उसका साथी कपिलेश्वर द्वारा उसे जमीन और घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। इंकार करने पर 29 जून की रात 11:45 बजे तीनों ने तीजराम के घर के पास आकर परिवार को जगाया और पत्नी सुशीला बाई के साथ घर के अहाता के पास पहुंचा तो तीनों ने गाली-गलौज कर यहां से नहीं आने पर जान से मारने की धमकी दी।
सुरेश गिरी ने तीजराम का कॉलर पकड़कर मारपीट किया, जिससे चोट आई है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।


