युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई को
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई को जयपुर में आयोजित की जाएगी
जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 14 जुलाई को जयपुर में आयोजित की जाएगी। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक भादरा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन भी मौजूद रहेगी।
इस बैठक में मोर्चा की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती महाजन के पहली बार राजस्थान आने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा और उन्हें वाहन रैली के साथ स्थानीय सुबोध कालेज लाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्रीमती महाजन यहां आयोजित छात्र सभा में छात्रों से सीधा संवाद करेगी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा करेगी।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्ष साल्वी और राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेगें।


