महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का करेंगी विरोध
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध करेंगी। महिला कांग्रेस नेत्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री प्रदेश यात्रा के लिए आ रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के राहत के लिए कुछ नहीं कर रही है

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री दौरे का करेंगी विरोध
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध करेंगी। महिला कांग्रेस नेत्रियों का कहना है कि प्रधानमंत्री प्रदेश यात्रा के लिए आ रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के राहत के लिए कुछ नहीं कर रही है।
प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्थ, महिलाओं का उत्पीड़न, लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव और अग्निवीर योजना को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे का विरोध कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सितंबर को उत्तराखंड दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री चमोली और उत्तरकाशी जिलों के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, और जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं शीर्ष अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक भी करेंगे।इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का प्लान है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने देहरादून के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने की अनुमति मांगी है। ज्योति रौतेला का कहना है कि श्री मोदी के 11 सितंबर को उत्तराखंड आगमन के अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिलना चाहता है।


