उत्तराखंड : कांग्रेस विधायक ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जताया कड़ा विरोध, केन्द्र सरकार से कार्रवाई की मांग की
बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार और छात्रों की हत्या की घटनाओं को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और इन घटनाओं को बेहद चिंताजनक और मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले में सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सुमित हृदयेश ने केन्द्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार और छात्रों की हत्या की घटनाओं को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और इन घटनाओं को बेहद चिंताजनक और मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले में सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
विधायक हृदयेश ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो न सिर्फ वहां के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि छात्रों की हत्या और धार्मिक आधार पर हिंसा किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि यह केवल बांग्लादेश का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में इस समय हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार को कूटनीतिक स्तर पर मजबूत कदम उठाने चाहिए, ताकि विश्व पटल पर भारत के नागरिकों और हिन्दू समुदाय को सम्मान और सुरक्षा मिल सके।
विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री से मांग करेगी कि वह इस गंभीर विषय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाएं और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं, ताकि वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से मानवाधिकारों और शांति का समर्थक रहा है और ऐसे मामलों में चुप्पी साधना उचित नहीं है।


