Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तराखंड कांग्रेस नेता करन माहरा ने एंजेल चकमा की मौत पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- भाजपा राज में नफरत की राजनीति वाले हालात

देहरादून स्थित एक निजी संस्थान में त्रिपुरा से पढ़ने आए छात्र एंजेल चकमा की मौत पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं

उत्तराखंड कांग्रेस नेता करन माहरा ने एंजेल चकमा की मौत पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- भाजपा राज में नफरत की राजनीति वाले हालात
X

उत्तराखंड कांग्रेस नेता ने त्रिपुरा के छात्र की मौत पर उठाए गंभीर सवाल

देहरादून। देहरादून स्थित एक निजी संस्थान में त्रिपुरा से पढ़ने आए छात्र एंजेल चकमा की मौत पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने बुधवार को चकमा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देहरादून जनपद के एक निजी संस्थान में अध्ययन कर रहे एमबीए अंतिम वर्ष के एक छात्र की हिंसा के दौरान मौत हो जाती है जो दर्शाता है कि उत्तराखंड में नस्लीय हिंसा कैसे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में नफरत की राजनीति ऐसे हालात पैदा कर चुकी है कि अब लोग दूसरे की हत्या करने पर उतारू हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस उत्तराखंड को देव भूमि, भाईचारे ,प्रेम,आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाना जाता है वहां का माहौल अब धीरे-धीरे दूषित होने लगा है। लोग डर के माहौल में हैं, एक दूसरे से घृणा कर रहे हैं और लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त होते जा रहे हैं। इस समय उत्तराखंड अपने आप को खराब उदाहरण के रूप में पेश कर रहा है।

माहरा ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में महिला अपराधों के मामलों में उत्तराखंड अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड में अपहरण, पेपर लीक, अवैध खनन, भर्ती घोटाले अब इस राज्य की पहचान बन चुके हैं। राज्य में किसान औए बेटियां सुरक्षित नहीं है, यहां के युवा लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं, महिला उत्पीड़न के अधिकतर मामलों में भाजपा के नेताओं की भूमिका निरंतर सामने नजर आ रही है।

माहरा ने कहा कि उन्हें इस बात का बड़ा अफसोस हुआ है कि जब चकमा मृत्यु शैया पर थे तब उन्हें अपने आप को भारतीय बताने तक की नौबत आयी।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा हमारे देश का अभिन्न अंग है और वहां का एक युवक इस देवभूमि में अकारण मार दिया जाता है। उन्होंने इसे अफसोस जनक बताया और कहा कि जिस देव भूमि को पढ़े लिखे लोगों का राज्य कहा जाता था,जहां पर नानकमत्ता,रीठा महादेव, हेमकुंड साहिब, कलियर शरीफ और चारों धाम विद्यमान हैं, वहां अगर लोगों के मन में इतना विषाक्त जहर भर गया है तो यह गहरी चिंता का विषय है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it