Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला पत्रकार राजीव प्रताप का शव, हादसे की पुष्टि

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 10 दिनों से लापता राजीव प्रताप का शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा बैराज की झील में मिला

उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला पत्रकार राजीव प्रताप का शव, हादसे की पुष्टि
X

राजीव प्रताप की मौत पर एसपी ने बताया हादसा, मारपीट के निशान नहीं

  • गंगोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार से जुड़ा राजीव प्रताप का मामला स्पष्ट
  • उत्तरकाशी में लापता पत्रकार का शव मिला, पोस्टमार्टम में हादसे की वजह सामने आई
  • राजीव प्रताप की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझी, एसपी ने दी जानकारी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 10 दिनों से लापता राजीव प्रताप का शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा बैराज की झील में मिला। उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौत की वजह बताई।

उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने कहा कि राजीव प्रताप के परिजनों ने 19 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी तो पता चला कि 18 सितंबर की रात को राजीव प्रताप दोस्तों के साथ थे। वे दोस्त की गाड़ी में गंगोरी की ओर गए थे। हमें रात 11.39 बजे जो फुटेज मिली, उसमें वह अकेले गाड़ी चलाते दिख हुए दिखाई दिए। अगले दिन हमें दुर्घटना स्थल पर उनकी कार मिली और 28 सितंबर को उनका शव मिला।

कोतवाली उत्तरकाशी में 19 सितंबर को राजीव प्रताप (36) की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वे देहरादून के दीपनगर अजबपुर कलां के रहने वाले थे। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा राजीव प्रताप की सकुशल बरामदगी के लिए तलाश अभियान चलाया। उत्तरकाशी शहर में लगे अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया तो राजीव प्रताप 18 सितंबर को रात 11.20 बजे बस अड्डा उत्तरकाशी व 11:38 बजे गंगोरी पुल क्रास करते दिखाई दिए।

उत्तरकाशी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो राजीव प्रताप रात 10.24 बजे बस स्टेशन उत्तरकाशी होटल चौहान में अपने दोस्त के साथ था। वह रात 11.22 बजे उजेली की तरफ दोस्त की अल्टो गाड़ी चलाते दिखा और अकेले ही कार ड्राइव कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात 11.39 बजे उनकी गाड़ी गंगोरी पुल क्रॉस की और गंगोरी से आगे लगे पेट्रोल पंप के कैमरे देखने पर अल्टो मनेरी की तरफ जाते नहीं दिखाई दी।

गंगोरी के निकट स्यूणा गांव के पास भागीरथी नदी में 19 सितंबर को एक कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पायी गई। वाहन गंगोरी व गरमपानी के बीच गंगोत्री हाईवे से करीब 50-55 मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दुर्घटना स्थल के पास से पहाड़ी पर कार मालिक का बैग और गाड़ी के टूटे शीशे मिले हैं। वाहन नदी में बहकर दुर्घटनाग्रस्त स्थल से करीब 300 मीटर आगे मिला है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को चेक किया तो यह वही गाड़ी थी जिसे राजीव चला रहा था।

गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने 20 सितंबर को आल्टो कार को बीच नदी से बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में चेक किया तो गुमशुदा की एक चप्पल कार में मिली। कार में चाभी लगी हुई थी, जो ऑन कंडीशन में थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी।

इसी क्रम में उत्तरकाशी के जोशियाडा बैराज में 28 सितंबर को पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीम को एक शव मिला। परिजनों ने शव की शिनाख्त गुमशुदा राजीव प्रताप के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि राजीव की डेड बॉडी पर मारपीट संबंधी कोई निशान नहीं पाए गए हैं। उसके शरीर के चेस्ट एब्डोमेन हिस्से में कुछ आंतरिक चोटें हैं, जो दुर्घटना के समय आना संभव है, जिससे मृत्यु होना संभव बताया गया है।

अभी तक की जानकारी में 18 सितंबर की रात्रि में राजीव अपने दोस्त के साथ उत्तरकाशी बस अड्डे, चौहान होटल आया। खाना खाने के बाद राजीव अपने दोस्त की अल्टो कार (यूके 10डीएक्स 4391) लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी की ओर निकल गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो अगले दिन 19 सितंबर को उसके दोस्त द्वारा उक्त संबंध में डायल 112 व राजीव के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर राजीव की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर गहन तलाश शुरू की गई। मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आते हैं, उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it