उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 30 अफसरों का ट्रांसफर
उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 11 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभागों और पदों के चार्ज में बदलाव किए गए।

मुख्य सचिव से हाउसिंग का चार्ज हटाया, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
- स्वास्थ्य विभाग की कमान सचिन कुर्वे के हाथों में
- सामान्य प्रशासन और खाद्य विभाग में बड़े बदलाव
- सीडीओ नैनीताल अनामिका बिना पोस्टिंग, कई नए चेहरे जिम्मेदारी पर
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 11 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभागों और पदों के चार्ज में बदलाव किए गए।
मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से आवास और हाउसिंग व उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक का जिम्मा हटा दिया गया है। वे अब केवल पावर, वैकल्पिक ऊर्जा, योजना और हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के सीईओ के साथ-साथ उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिमेदारी संभालेंगी।
सीएम सचिव शैलेश बगौली से पेयजल सचिव का चार्ज हटा दिया गया है। वहीं सचिव सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और कमिश्नर स्वास्थ्य विकास परियोजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सहकारी सचिव का चार्ज हटाकर अहमद इकबाल को दिया गया है।
आर. राजेश कुमार को हाउसिंग सचिव, राज्य संपत्ति, कमिश्नर हाउसिंग और मुख्य प्रशासक-उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव सचिवालय प्रशासन, आयुष और आयुष शिक्षा का चार्ज हटा दिया गया है। वहीं, विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन और परियोजना निदेशक-उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस एंड रेसिलियंस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। ये चार्ज और खाद्य सचिव, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले एवं कमिश्नर खाद्य की जिम्मेदारी आनंद स्वरूप को दी गई है।
सचिवालय प्रशासन और पेयजल का जिम्मा रणवीर सिंह चौहान को, आयुष और आयुष शिक्षा का चार्ज रंजना राजगुरु को दिया गया है। योजना विभाग का जिम्मा देवकृष्ण तिवारी को, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग का चार्ज राजेंद्र कुमार को सौंपा गया है। उद्योग के अतिरिक्त सचिव और गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस रुड़की के निदेशक का चार्ज उमेश नारायण पांडे से हटा दिया गया है।
वहीं, आयुष, डेयरी डेवलपमेंट और मुख्य सचिव के स्टाफ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को निर्वाचन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सीडीओ नैनीताल अनामिका को अभी कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है। अतिरिक्त निदेशक अर्बन डेवलपमेंट और अतिरिक्त नगर आयुक्त एमसीडी का चार्ज प्रविन कुमार को सौंपा गया है।


