वाराणसी : युवा कांग्रेस का एसआईआर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ शास्त्री घाट पर विशाल धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी

वाराणसी में यूथ कांग्रेस का एसआईआर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ शास्त्री घाट पर विशाल धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
शहर में धारा 144 लागू है और बिना अनुमति कोई धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी, इसलिए पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को सर्किट हाउस के पास ही रोक दिया। रेबाजी कर रहे 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।वाराणसी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, “आज हमारा प्रदर्शन वोट चोरी और एसआईआर के खिलाफ था। आश्चर्य की बात है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भी प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं कर सकते। यहां संविधान नहीं चलता क्या।”
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू कात्यायन ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू है तथा कई प्रतियोगी परीक्षाएं विभिन्न केंद्रों पर चल रही हैं। ऐसे में बिना अनुमति प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित है। पुलिस बल परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में तैनात है। सर्किट हाउस के पास बिना अनुमति प्रदर्शन करने के कारण 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।


