Top
Begin typing your search above and press return to search.

'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से पीएम के लिए अपशब्द बोलना निंदनीय : बेबी रानी मौर्य

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कड़ी निंदा की

वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम के लिए अपशब्द बोलना निंदनीय : बेबी रानी मौर्य
X

पीएम पर अपशब्दों की निंदा, बेबी रानी मौर्य ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना

  • ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में अभद्र टिप्पणी पर बेबी रानी मौर्य का तीखा बयान
  • प्रधानमंत्री की मां के अपमान को लेकर मौर्य ने जताया गहरा दुख
  • राजनीतिक मर्यादा टूटी, विपक्ष की भाषा पर उठे सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं का यह आचरण न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि देश की मातृशक्ति के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति लगातार पतन की ओर जा रही है।

बेबी रानी मौर्य ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की मंच से दी जाने वाली भाषा ने राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। क्या देश की महान संस्कृति और परंपरा ऐसी अभद्र टिप्पणियों की इजाजत देती है? यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं बल्कि हर उस भारतीय मां का अपमान है, जिसने कठिन परिस्थितियों में मेहनत करके अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं।

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 28 अगस्त को राहुल गांधी के मंच से जो अभद्रता की गई, उसने हर मां का दिल दुखाया है। इसके बावजूद न तो राहुल गांधी ने, न तेजस्वी यादव ने और न ही विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं ने अब तक माफी मांगी। इतना ही नहीं, मंच के आयोजकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह विपक्ष की संकीर्ण और ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को यह स्वीकार नहीं है कि एक गरीब मां का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री बना है और जनता ने उसे अपने दिल में जगह दी है। प्रधानमंत्री मोदी की माता जी ने संघर्ष और परिश्रम की पराकाष्ठा कर गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया और ऐसे पुण्यात्मा के लिए सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहना भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने भाषायी गरिमा को तिलांजलि देकर राजनीतिक संवाद की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। इसका असर इनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ा है, जो नेताओं की भाषा से प्रभावित होकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी अपने पुराने चाल-चरित्र की ओर लौट आई है, जिसने हमेशा भारतीय राजनीति में कटुता और विष घोलने का काम किया है।

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह प्रकरण दर्शाता है कि कांग्रेस और आरजेडी किस तरह देश की संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस कुकृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस-आरजेडी को इसका जवाब देगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it