Top
Begin typing your search above and press return to search.

हर्षाल्लास के साथ मनाया गया यूको बैंक का 84वां स्थापना दिवस

यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेरठ अंचल कार्यालय द्वारा विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

मेरठ अंचल कार्यालय ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

  • सीसीएसयू में किया गया वृश्रारोपण, नन्हें छात्रों को पाठ्य सामग्री बांटी
  • वृद्ध आश्रम में कराया डिनर व रजाई वितरित
  • गंगानगर की ब्रांच में रक्तदान शिविर भी लगाया

मेरठ। यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेरठ अंचल कार्यालय द्वारा विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंचल प्रबंधक श्री जावेद और उप अंचल प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैंक की टीम ने पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सी.सी.एस. यूनिवर्सिटी परिसर में 84 पौधे लगाकर की गई, जहाँ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, वित्त नियंत्रक श्री रमेश चंद्र, प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिन्दु शर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही, बैंक की गंगा नगर और सी.एल. बरेली शाखाओं में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें बैंक कर्मियों और ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए 19 यूनिट रक्तदान किया। मानवीय पहल को आगे बढ़ाते हुए, श्री साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (वृद्ध जन आश्रम) में बुजुर्गों को ठंड से बचाव हेतु रजाई वितरित की गई और रात्री के भोजन का प्रबंध किया गया। अंत में, एक समिति के सहयोग से रिटायर्ड शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय के पार्क में निःशुल्क पढ़ाये जाने वाले निर्धन बच्चों को स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री बांटी गई। अंचल प्रबंधक श्री जावेद ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा और वायदा किया कि बैंक भविष्य में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को इसी ऊर्जा के साथ निभाता रहेगा। बच्चों ने भी खुशी का इजहार किया और कई प्रकार की प्रस्तुतियां देकर बैंक का आभार जताया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it