Top
Begin typing your search above and press return to search.

गौतमबुद्ध नगर में एसआईआर की फाइनल लिस्ट आई सामने, जिले में हटाए गए 4 लाख से ज्यादा वोट

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है

गौतमबुद्ध नगर में एसआईआर की फाइनल लिस्ट आई सामने, जिले में हटाए गए 4 लाख से ज्यादा वोट
X

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची के जारी होते ही जिले की तीनों विधानसभा सीटों—नोएडा, दादरी और जेवर—में मतदाता आंकड़ों की पूरी स्थिति सामने आ गई है।

प्रशासन के मुताबिक, इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाना है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18,65,673 है। इनमें से 76.02 प्रतिशत, यानी 14,18,202 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि जिले में डिजिटल प्रक्रिया काफी हद तक पूरी कर ली गई है। डिजिटाइजेशन के बाद अगला अहम चरण मैपिंग का रहा।

प्रशासन के मुताबिक, जिले में 66.57 प्रतिशत, यानी 12,41,974 मतदाता सफलतापूर्वक मैप किए जा चुके हैं। वहीं अब भी 1,76,228 मतदाता ऐसे हैं जो नॉन-मैप्ड श्रेणी में आते हैं, जो कुल मतदाताओं का 9.45 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन नॉन-मैप्ड वोटर्स को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे।

प्रशासन ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद संबंधित मतदाताओं को एक महीने के भीतर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने होंगे, ताकि उनके नाम को सही तरीके से सत्यापित कर मतदाता सूची में शामिल या संशोधित किया जा सके। यदि विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डालें तो नोएडा विधानसभा (61) में कुल 7,71,082 मतदाता हैं, जिनमें से 5,62,032 (72.89 प्रतिशत) फॉर्म डिजिटाइज्ड, 5,04,528 (65.43 प्रतिशत) मैप्ड, जबकि 57,504 (7.46 प्रतिशत) नॉन-मैप्ड हैं।

दादरी विधानसभा (62) में कुल 7,26,828 मतदाता दर्ज हैं। यहां 5,62,671 (77.41 प्रतिशत) फॉर्म डिजिटाइज्ड, 4,63,813 (63.81 प्रतिशत) मैप्ड और 98,858 (13.6 प्रतिशत) नॉन-मैप्ड पाए गए हैं। वहीं जेवर विधानसभा (63) में कुल 3,67,763 मतदाता हैं, जिनमें 2,93,499 (79.81 प्रतिशत) डिजिटाइज्ड, 2,73,633 (74.40 प्रतिशत) मैप्ड और 19,866 (5.4 प्रतिशत) नॉन-मैप्ड हैं।

एसआईआर की इस प्रक्रिया में एक अहम तथ्य यह भी सामने आया है कि जिले में 23.98 प्रतिशत मतदाताओं के नाम एएसडी श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। एएसडी यानी अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत मतदाताओं की कुल संख्या 4,47,471 बताई गई है। प्रशासन का कहना है कि इन नामों की भी गहन जांच की जाएगी।

जिला प्रशासन का दावा है कि एसआईआर की यह फाइनल लिस्ट आगामी चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि जिनके नाम नॉन-मैप्ड या एएसडी श्रेणी में आए हैं, वे समय रहते आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it