पूरा देश भगवान राम के साथ खड़ा है : अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के भगवान राम के संबंध में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के भगवान राम के संबंध में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी।
अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि पूरा देश भगवान राम के साथ खड़ा है। भगवान राम सभी के दिलों मे वास करते हैं। इसमें किसी को किसी भी प्रकार का शक नहीं होना चाहिए। इस तरह का बयान देकर अब ये लोग भगवान का भी बंटवारा करने पर उतारू हो चुके हैं। लेकिन, हमें एक बात समझनी होगी कि नर में नारायण रहते हैं। मतलब साफ हुआ कि भगवान राम सभी के दिलों में वास करते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद सभी लोगों को प्राप्त है। इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए। लेकिन, अफसोस की बात है कि अब ये लोग भगवान का भी विभाजन कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
वहीं, अभिनेता शाहरुख खान की टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदने के बाद उपजे विवाद के संबंध में भी अजय राय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग शाहरुख खान पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहूंगा कि शेख हसीना को किसने शरण दिया? शेख हसीना कहां पर हैं? इस पर भी देवकीनंदन ठाकुर जी को अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
दुष्कर्म आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी की तरफ से क्षत्रिय सम्मेलन किए जाने पर भी अजय राय ने कहा कि रेप पीड़िता भी क्षत्रिय समाज से ही आती है। फर्क बस इतना है कि रेप पीड़िता गरीब घर से है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी अमीर क्षत्रिय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद यह ऐलान किया था कि एक दिन देश में ऐसा भी समय आएगा, जब हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज में सफर करेगा। अब जरा इस बात का पता लगाना होगा कि क्या वाकई में हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज में यात्रा कर रहा है।


