Top
Begin typing your search above and press return to search.

वैंकटेश्वरा में “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान का शानदार शुभारंभ

भारत सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त अभियान में देशभर में बाल विवाह के विरुद्ध 100 दिवसीय अभियान चलाया जायेगा

  • बच्चे विशेष रूप से बेटियाँ विकसित भारत की रीढ़, बाल मजदूरी एवं चूल्हा चौका के बजाय देश की सभी बेटियों के हाथों में हो स्कूल बैग एवं हॉकी स्टिक – श्री सुधीर गिरि संस्थापक अध्यक्ष वैंकटेश्वरा समूह
  • बाल विवाह सिर्फ एक कुप्रथा ही नही बल्कि राष्ट्रीय कलंक, आइये हम सब मिलकर इस अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए हो एकजुट – डा. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में सौ दिनों तक चलने वाले “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान का शानदार शुभारम्भ हो गया | इस अवसर पर मेरठ, मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आये विभिन्न प्रतियोगिताओं में मण्डल/ राज्य/ राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित एक सौ पचास (150) बच्चों को इस अभियान का “ब्रांड एम्बेसडर” बनाते हुए बाल विवाह जैसे अभिशाप को जड़ से उखाड़ने की शपथ दिलायी गयी | इसके साथ ही “बाल विवाह मुक्त भारत” जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया | साथ ही स्कूली बच्चों को संस्थान की ओर से एजुकेशन किट एवं पेन वितरित किये गये |

श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी एवं शपथ समारोह का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, महिला कल्याण विभाग की केंद्र प्रबंधक ममता दुबे एवं वरिष्ठ परामर्शदात्री करूणानिधि, डा. यतीन्द्र कटारिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं हरी झण्डी दिखाकर किया | अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि यदि सही मायने में भी देश को विकसित भारत बनाना है तो बाल विवाह जैसे राष्ट्रीय कलंक को पूरी तरह मिटाकर देश के सभी बच्चों के हाथों में स्कूल बैग एवं खेल का सामान होना चाहिए |

प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि बाल विवाह जैसे राष्ट्रीय अभिशाप का समूल विनाश अकेले सरकार की जिम्मेदारी नही है बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर अन्त्योदय तक जन-जागृति अभियान चलाकर गरीब, शोषित, वंचित बच्चों को समाज एवं देश की मुख्य धारा से जोड़ना होगा | इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव प्रो. (डा.) पीयूष पाण्डेय, पी.आर.ओ. डा. श्री राम गुप्ता, करूणानिधि, ममता दुबे, अरुण गोस्वामी, तनिष्क त्यागी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it