Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शैक्षिक यात्रा और कार्यशाला का सफल आयोजन

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में ज्ञानवर्धक गतिविधियों की श्रृंखला के तहत विभिन्न विभागों द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक और तकनीकी आयोजनों का सफल संचालन किया गया

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शैक्षिक यात्रा और कार्यशाला का सफल आयोजन
X

सुभारती विश्वविद्यालय में संसद भ्रमण और एआई कार्यशाला का सफल आयोजन

  • छात्रों ने जाना लोकतंत्र का व्यवहारिक पक्ष, एआई तकनीकों पर मिली गहन जानकारी
  • सुभारती विश्वविद्यालय में ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ, संसद भ्रमण और मशीन लर्निंग पर फोकस

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में ज्ञानवर्धक गतिविधियों की श्रृंखला के तहत विभिन्न विभागों द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक और तकनीकी आयोजनों का सफल संचालन किया गया। इनमें लिबरल आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज़ विभाग द्वारा संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग पर एक दिवसीय कार्यशाला प्रमुख रहे।

संसद भवन शैक्षिक भ्रमण

लिबरल आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज़ विभाग ने छात्रों को भारत की संसदीय कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने के उद्देश्य से संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। यात्रा का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर से हुआ, जहाँ विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति गौर ने संकाय सदस्यों के साथ मिलकर छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नई दिल्ली स्थित संसद भवन में छात्रों का स्वागत लोकसभा सचिवालय के निदेशक पी.के. मलिक ने किया। उन्होंने पुराने लोकसभा भवन का ऐतिहासिक परिचय देते हुए संसद की कार्यप्रणाली, नियमों और विनियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था की उपयोगिता पर प्रेरक विचार साझा किए।

इसके बाद भ्रमण कोऑर्डिनेटर्स मनीष, अंकुर एवं ललित के मार्गदर्शन में छात्रों को संसद भवन के विभिन्न हिस्सों का दौरा कराया गया। छात्रों ने इस दौरान संसद की विधायी प्रक्रिया, सदन की कार्यप्रणाली और लोकतंत्र के संचालन की गहराई को निकट से समझा।

इस शैक्षणिक यात्रा का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक एवं आयोजन प्रभारी डॉ. किरन रानी पंवार ने किया। उनके साथ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इस अनुभव को और समृद्ध बनाया।

एआई और मशीन लर्निंग कार्यशाला

इसी क्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा ऐपवार्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और अतिथियों के स्वागत से हुई। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. रवींद्र जैन, डीन साइंस ने स्वागत भाषण देकर कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। विभागाध्यक्ष डॉ. शशिराज तेवतिया ने विशेषज्ञ का परिचय कराया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला।

विशेषज्ञ वक्ता ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग की आधुनिक तकनीकों पर व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने वास्तविक जीवन में इनके उपयोग, संभावनाओं और भविष्य की चुनौतियों पर विचार साझा करते हुए प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया।

छात्र-छात्राओं ने तकनीक के व्यावहारिक अनुप्रयोग और आगामी संभावनाओं के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को नई तकनीक के प्रयोग और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के विकास में दक्ष बनाना रहा।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. नवीन चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शशिराज तेवतिया, विभाग के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it