Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुर्शिदाबाद में मस्जिद निर्माण को लेकर बयानबाजी गलत : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर को बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का प्रस्ताव देने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया

मुर्शिदाबाद में मस्जिद निर्माण को लेकर बयानबाजी गलत : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
X

बरेली। तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर को बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का प्रस्ताव देने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वह इस बयान से सांप्रदायिक फूट डालने की अपनी बेशर्म कोशिशों के लिए इस्लामिक विद्वानों समेत हर तरफ से आलोचना झेल रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सार्वजनिक रूप से भड़काऊ शपथ लेने के लिए टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की आलोचना की और उन्‍हें राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण करने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी।

हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद का 'शिलान्यास (नींव रखने का समारोह)' करने का वादा किया था। इस दिन अयोध्‍या में बाबरी ढांचा को गिराया गया था, जबकि कानून और व्यवस्था के प्रभाव पर राजभवन द्वारा उठाई गई चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया गया था।

हालांकि, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने के हुमायूं कबीर के विवादित वादे की वजह से उन्हें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का गुस्सा झेलना पड़ा और बाद में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य में हुमायूं कबीर के दंगा भड़काने वाले प्रयासों की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि हुमायूं मुर्शिदाबाद को अयोध्या बनाना चाहते हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि वे कानून की हद से बाहर न जाएं। हालांकि संविधान उन्हें मस्जिद बनाने की इजाजत देता है, लेकिन उन्हें कानून के तय दायरे में रहकर ऐसा करना चाहिए।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें भड़काऊ भाषण और माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कथित कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है, तो धर्म और सांप्रदायिक पहचान को लेकर लोगों के बीच मतभेद और गहरी जड़ें जमा लेंगे, जिससे राज्य और देश में समुदायों के बीच लंबे समय तक बंटवारा हो सकता है।

मौलवी ने नेता की बातों पर चिंता जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का पहले से ही गरम माहौल और ज्यादा विस्फोटक हो जाएगा और मौकापरस्त लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसे और बढ़ाएंगे।

उन्होंने एक लाइन की सलाह में कहा कि मस्जिद बनाओ लेकिन उसका नाम बाबरी के नाम पर मत रखो।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it