Top
Begin typing your search above and press return to search.

सुहागरात पर दुल्हन को हुआ पेट दर्द और सुबह गूंजने लगी किलकारियां, इलाके में हो रही चर्चा

पंचायत ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों का निकाह कराने का फैसला सुना दिया। पंचायत के निर्णय के बाद युवक ने युवती को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया।

सुहागरात पर दुल्हन को हुआ पेट दर्द और सुबह गूंजने लगी किलकारियां, इलाके में हो रही चर्चा
X
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह के कुछ ही घंटों बाद, सुहागरात के दौरान नई-नवेली दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। इस अप्रत्याशित घटना से ससुराल पक्ष में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पूरे गांव में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां प्रेम प्रसंग, पंचायत और पुलिस की भूमिका के बाद यह शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष साथ रह रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

पंचायत के फैसले से हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, गांव की एक युवती का पड़ोसी गांव के युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब छह महीने पहले दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से दोनों का रिश्ता तय भी कर दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव हो गया और रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने के बावजूद प्रेमी युगल का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच संपर्क लगातार बना रहा। युवती का आरोप है कि उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह शुक्रवार को मुरसैना चौकी पहुंच गई।

पुलिस के सामने पहुंचा मामला

चौकी पहुंचकर युवती ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और प्रेमी से शादी कराने की मांग रखी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को भी चौकी बुला लिया। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने युवक को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वह युवती से शादी नहीं करता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन भी चौकी पहुंच गए। बातचीत के बाद दोनों परिवारों ने आपसी समझौते से मामला सुलझाने की बात कही। पुलिस ने उन्हें शनिवार को पंचायत के जरिए निर्णय लेने की सलाह देकर घर भेज दिया।

पंचायत में निकाह का हुआ फैसला

शनिवार को गांव के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। चर्चा के दौरान यह साफ हो गया कि रिश्ता टूटने के बाद भी युवक युवती के संपर्क में था। इस पर पंचायत ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों का निकाह कराने का फैसला सुना दिया। पंचायत के निर्णय के बाद युवक ने युवती को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। उसी दिन निकाह की रस्म पूरी की गई और युवक अपनी नवविवाहिता को ससुराल लेकर चला गया। गांव में इसे विवाद का अंत मानकर लोग सामान्य स्थिति की ओर लौट रहे थे, लेकिन उसी रात ऐसा कुछ हुआ, जिसने सबको चौंका दिया।

सुहागरात की रात बदली कहानी

शनिवार देर रात करीब 12 बजे अचानक दुल्हन को पेट में तेज दर्द होने लगा। पति और ससुराल के अन्य लोग घबरा गए। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि अचानक ऐसी स्थिति कैसे पैदा हो गई। आनन-फानन में एक महिला चिकित्सक को घर बुलाया गया। चिकित्सक की मौजूदगी में कुछ ही देर बाद युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही यह बात घरवालों को पता चली, पूरे परिवार में खलबली मच गई। सुहागरात की रात बच्चे के जन्म की खबर किसी को समझ नहीं आ रही थी।

गांव में फैली खबर, लोगों की उमड़ी भीड़

रविवार सुबह होते-होते यह खबर पूरे गांव में फैल गई कि नई-नवेली दुल्हन ने सुहागरात में ही बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद घर के बाहर महिलाओं और बच्चों की भीड़ लग गई। हर कोई इस अनोखी घटना के बारे में जानना चाहता था। हालांकि, घर के लोग इस पूरे मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। माना जा रहा है कि ससुराल पक्ष को युवती के गर्भवती होने की जानकारी पहले से थी, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी।

मां और बच्ची दोनों स्वस्थ

परिजनों के अनुसार, दुल्हन और नवजात बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिकित्सक ने भी उनकी हालत सामान्य बताई है। फिलहाल जच्चा-बच्चा को किसी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग और सामाजिक दबाव का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ इसे पंचायत और परिवारों की जल्दबाजी से जोड़कर देख रहे हैं।

कोई नई शिकायत नहीं

अजीमनगर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई नई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के अनुसार, युवती की ओर से पहले जो शिकायत आई थी, उसका निस्तारण पंचायत और आपसी समझौते से हो गया था। अब यदि किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर आती है, तो मामले की जांच की जाएगी।

सामाजिक सवाल छोड़ गया मामला

यह मामला न सिर्फ स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि समाज के सामने कई सवाल भी खड़े कर रहा है- प्रेम संबंधों में जिम्मेदारी, पंचायतों की भूमिका और महिलाओं की स्थिति को लेकर। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन सुहागरात में बच्चे के जन्म की यह घटना लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा में बनी रहने वाली है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it