Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा: स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे और शेल्टर निर्माण की तैयारी, प्रशासन ने दिए आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में स्ट्रीट डॉग्स के सर्वे और उनके लिए शेल्टर होम्स बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है

नोएडा: स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे और शेल्टर निर्माण की तैयारी, प्रशासन ने दिए आदेश
X

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में स्ट्रीट डॉग्स के सर्वे और उनके लिए शेल्टर होम्स बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आदेश के अनुसार, स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर में भेजा जाएगा, जहां उनके रहने और इलाज की व्यवस्था होगी।

अब तक किए गए प्रारंभिक सर्वे में लगभग 50 हजार स्ट्रीट डॉग्स की जानकारी सामने आई है, जबकि शेष सर्वे का कार्य एनजीओ को सौंपा जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि फिलहाल नोएडा में सेक्टर-34, सेक्टर-50, फेज-2 और सेक्टर-93 में चार डॉग शेल्टर मौजूद हैं, जिनमें से सेक्टर-34 और 93 के शेल्टरों में कुत्तों को रखा गया है। इसके अलावा सेक्टर-94 में एक एनिमल शेल्टर है, जहां बीमार पशुओं का इलाज किया जाता है। आने वाले समय में नए, बड़े और आधुनिक शेल्टर आउटर एरिया में बनाए जाएंगे। इन शेल्टरों के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें पशु चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी। डॉग्स की फीडिंग और अन्य देखभाल के लिए एनजीओ की मदद ली जाएगी।

जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात महीनों में गौतमबुद्ध नगर में स्ट्रीट डॉग्स ने 73,754 लोगों को काटा है। जनवरी 2025 में 9,383, फरवरी में 10,175, मार्च में 11,599, अप्रैल में 10,925, जून में 10,646 और जुलाई में 10,394 बाइट केस दर्ज किए गए हैं।

इसी अवधि में पालतू कुत्तों के काटने के 24,856 मामले सामने आए हैं। जनवरी में 3,124, फरवरी में 4,662, मार्च में 2,463, अप्रैल में 3,267, मई में 2,958, जून में 2,815 और जुलाई में 5,567 लोगों को पालतू डॉग्स ने काटा।

इन घटनाओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने डॉग्स पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बाइट की स्थिति में भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। अब तक 8,169 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it