Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर पर विज्ञापन अधिकारों के लिए जारी कीं निविदाएं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर विज्ञापन अधिकारों के संचालन के लिए लाइसेंसधारियों के चयन के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं

एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर पर विज्ञापन अधिकारों के लिए जारी कीं निविदाएं
X

दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर पर स्टेशन और ट्रेनों में विज्ञापन का बड़ा अवसर

  • नमो भारत ट्रेन और स्टेशनों पर विज्ञापन अधिकारों के लिए कंपनियों को मिलेगा मौका
  • एनसीआरटीसी ने स्टेशन और ट्रेनों में विज्ञापन स्पेस के लिए आमंत्रित किए आवेदन
  • नमो भारत कॉरिडोर पर ब्रांड्स को मिलेगा व्यापक एक्सपोजर, विज्ञापन अधिकारों की निविदाएं जारी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर विज्ञापन अधिकारों के संचालन के लिए लाइसेंसधारियों के चयन के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इस निविदा के माध्यम से कंपनियों और ब्रांड्स को भारत की प्रथम नमो भारत ट्रेन के साथ जुड़ने का बड़ा अवसर मिल रहा है, जो न केवल एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते यात्रियों के बीच व्यापक दृश्यता प्रदान करेगा बल्कि आधुनिक परिवहन प्रणाली से जुड़कर ब्रांड पहचान को भी मजबूत करेगा।

एनसीआरटीसी के मुताबिक, नमो भारत कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशनों पर लगभग 1,800 वर्ग मीटर इनडोर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सराय काले खां, आनंद विहार, गाजियाबाद, मोदीनगर नॉर्थ–साउथ, मेरठ सेंट्रल, बेगमपुल और मोदीपुरम जैसे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, सराय काले खां, आनंद विहार और गाजियाबाद में डिजिटल विज्ञापन स्क्रीन भी लगाई जाएंगी, जो तीव्र होते डिजिटल मार्केटिंग रुझानों के अनुरूप ब्रांडों को बेहतर दृश्यता प्रदान करेंगी।

लाइसेंस निविदा में न सिर्फ स्टेशन, बल्कि 16 नमो भारत ट्रेनों और 9 मेरठ मेट्रो ट्रेनों के अंदर विज्ञापन अधिकार भी शामिल हैं। इसके अंतर्गत विज्ञापन के लिए कई प्रारूप जैसे फिक्स्ड पैनल, डिजिटल स्क्रीन, ओवरहेड ग्रैब हैंडल, सीट हेडरेस्ट ब्रांडिंग, लगेज रैक और ग्लास पैनल आदि उपलब्ध होंगे। ट्रेनों में उपलब्ध ये विज्ञापन स्पेस सीधे यात्रियों तक पहुंच बनाने का प्रभावी साधन बनेंगे, जिससे ब्रांड्स को उच्च स्तर का एक्सपोजर प्राप्त होगा। 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के माध्यम से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ते हुए बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं।

आनंद विहार और सराय काले खां जैसे प्रमुख स्टेशन दिल्ली मेट्रो, रेलवे, आईएसबीटी और शहर बस सेवाओं के साथ मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन प्रदान करते हैं, जिससे यात्रियों की आवाजाही और स्टेशन की फुटफॉल में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। यह विज्ञापनदाताओं के लिए अतुलनीय पहुंच और उच्च ब्रांड रिकॉल वैल्यू सुनिश्चित करता है। मेरठ में नमो भारत इंफ्रास्ट्रक्चर पर स्थानीय मेरठ मेट्रो सेवाओं की शुरुआत भी प्रस्तावित है, जिससे यात्रियों का आधार और बड़ा होने की संभावना है। बेगमपुल जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्र में स्थित स्टेशन की विज्ञापन क्षमता इस विस्तार के बाद और बढ़ जाएगी।

अक्टूबर 2023 में परिचालन शुरू होने के बाद से अब तक नमो भारत से 1.88 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं, जो इस आधुनिक परिवहन प्रणाली की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। कुल 10 वर्षों की लाइसेंस अवधि वाली इस निविदा के लिए आवेदन, पात्रता और समय-सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it