यमुना एक्सप्रेस‑वे पर भीषण हादसा : 11 वाहन टकराए, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। घने कोहरे में आठ बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और 25 घायल हो गए हैं

मथुरा में घने कोहरे ने ली चार जानें, कई बसों में लगी आग
- यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, आग और अफरा-तफरी से मचा हड़कंप
- मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर भीषण टक्कर, राहत-बचाव जारी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। घने कोहरे में आठ बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और 25 घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर करीब चार बजे 127 माईल स्टोन पर आठ बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए, जिस कारण उसमें आग लग गई। इस हादसे में चार की मौत हो गई है। टीमें लगातार राहत बचाव का कार्य कर रही हैं। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और क्रेन के माध्यम से राहत बचाव का कार्य जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नियंत्रण में लेकर उन्हें साइड में किया गया है, जिससे यातायात बाधित न हो। करीब 25 लोग घायल है। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जितने भी घायल हैं, उनमें से कोई गंभीर स्थिति में नहीं है। जितने भी अन्य लोग थे, उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
हादसे के समय मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।


