तक्षशिला पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती
कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

तक्षशिला स्कूल में गांधी व शास्त्री जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम
- गांधी और शास्त्री जयंती पर तक्षशिला स्कूल में उमंग और प्रेरणा का माहौल
- मेरठ के तक्षशिला स्कूल में बच्चों ने दी राष्ट्रपुरुषों को श्रद्धांजलि
- गांधी जयंती पर तक्षशिला स्कूल में गीत, कविता और प्रेरक प्रसंगों की प्रस्तुति
मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 ओमपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य डाॅ0 प्रवीन कुमार पथरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण करके किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा रघुपति राघव राजा राम गीत गाया गया जिससे सारा वातावरण गाँधीमय हो गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया जिसमें ऐनक पहने लाठी पकड़े तथा कक्षा 10 अ की छात्रा सुहानी द्वारा सुनायी गयी कविता विशेष रहीं।
विद्यालय के चेयरमैन डाॅ0 ओमपाल सिंह ने बच्चों को महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित अनेक प्रसंग सुनाये और बच्चों को गांधीजी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने गाँधी जयंती के मौके पर सभी बच्चों को गाँधी जयंती व शास्त्री जयंती की शुभकामना, दीं एवं सच्चाई, ईमानदारी व कर्मठता के मार्ग पर चलकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी।


