रायबरेली में जाति-शक के नाम पर दलित युवक की हत्या, सरकार सिर्फ नारे और दिखावटी एकता का प्रचार करने में व्यस्त: संजय सिंह
यूपी के रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं कि समाज से एकता और इंसाफ आखिर कहां गए

रायबरेली में दलित की हत्या पर संजय सिंह ने बीजेपी पर उठाए सवाल,कहा- एकता और इंसाफ आखिर कहां गए
नई दिल्ली : यूपी के रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं कि समाज से एकता और इंसाफ आखिर कहां गए। संजय सिंह ने लिखा-रायबरेली की घटना ने एक बार फिर ये कड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—सरकार जिस “एकता और समरसता” की बात करती है, वो आखिर ज़मीन पर दिखाई क्यों नहीं देती?
संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-दलित युवक हरिओम की पीट-पीटकर हत्या यह दिखाती है कि समाज में नफरत और भीड़तंत्र का ज़हर गहराता जा रहा है, जबकि सरकार सिर्फ नारे और दिखावटी एकता का प्रचार करने में व्यस्त है।
आप सांसद ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए पूछा- जहाँ न्याय, समानता और सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए थी, वहाँ जाति और शक के नाम पर किसी की जान ली जा रही है। तो सवाल उठता है—“एकता और इंसाफ आखिर गए कहाँ?”


