सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मुंबई के वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के एक वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है

गाजियाबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के एक वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी को 8 दिसंबर की रात उस समय गिरफ्तार किया गया, जब जांच एजेंसी ने पाया कि वह लगातार गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे और गलत इरादे से जांच को गुमराह कर रहे थे। आरोपी दीपक चंद्र वर्तमान में मुंबई के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात है।
सीबीआई ने 24 मार्च को आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि वह एक सरकारी कर्मचारी होते हुए भी 30 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2024 के बीच कुल 85,06,900 रुपए यानी 146.43 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति के मालिक पाए गए। यह अनुपात सामान्य आय के मुकाबले अत्यधिक होने के चलते एजेंसी ने मामले में जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी भी ली। तलाशी में लगभग 60 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी, अचल संपत्तियों में निवेश से संबंधित दस्तावेज और बड़े खर्चों की जानकारी बरामद की गई। ये बरामदगी आरोपी पर लगे आरोपों को और गंभीर बनाती है।
सीबीआई के आवेदन पर गाजियाबाद स्थित भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की विशेष अदालत ने 17 सितंबर 2025 को आरोपी की दो संपत्तियों, एक आवासीय फ्लैट और एक व्यावसायिक दुकान, को कुर्क करने का अंतरिम आदेश जारी किया था। यह आदेश जांच के दौरान सबूतों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दिया गया था।
सोमवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को मंगलवार को गाजियाबाद के सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने मामले की गंभीरता और चल रही जांच को ध्यान में रखते हुए आरोपी को 12 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और सबूत तथा वित्तीय लेन-देन की जांच की जाएगी।


