Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार : रामगढ़ में बसपा उम्मीदवार की जीत पर मायावती ने दी बधाई, कहा -स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता तो हमें ज्यादा सीटें मिलती'

बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव की जीत पर पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता तो बसपा और सीटें जीतती

बिहार : रामगढ़ में बसपा उम्मीदवार की जीत पर मायावती ने दी बधाई, कहा -स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता तो हमें ज्यादा सीटें मिलती
X

रामगढ़ में बसपा उम्मीदवार की जीत पर बोलीं मायावती, 'स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता तो बसपा को ज्यादा सीटें मिलती'

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव की जीत पर पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता तो बसपा और सीटें जीतती।

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''बिहार विधानसभा के अभी हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट (संख्या 203) पर बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी लोगों को बधाई और उनका पूरे तहेदिल से आभार प्रकट। हालांकि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन व एकजुट होकर सभी विरोधी पार्टियों द्वारा बसपा उम्मीदवार को हराने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया, किंतु पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं के पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका।"

उन्होंने आगे कहा, "इतना ही नहीं, बल्कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बसपा उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके, जबकि फीडबैक के अनुसार अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एंड फेयर होता तो बसपा और भी कई सीटें जरूर जीतती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिससे पार्टी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करते रहने की जरूरत है।''

मायावती ने आगे एक्स पर लिखा, ''बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अपने ख़ून-पसीने व पूरी लगन से चुनाव लड़ने के लिए बसपा के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों आदि का तहेदिल से आभार प्रकट तथा आगे बिहार में पूरे जी-जान से लगे रहने का आह्वान ताकि बिहार, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम जी के सपनों की, ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती बन सके।''

ज्ञात हो कि बिहार की रामगढ़ विधानसभा सीट के बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव ने कड़े मुकाबले के बीच जीत दर्ज की। बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को मात्र 30 वोटों के अंतर से हराया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it