Top
Begin typing your search above and press return to search.

AMU Murder: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या

राव दानिश हिलाल अली (45) एएमयू के एबीके बॉयज हाई स्कूल में कंप्यूटर के शिक्षक थे। दानिश के ससुर मोहम्मद उल्लाह चौधरी मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रहे हैं।

AMU Murder: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या
X

अलीगढ़ : AMU Murder: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में बुधवार की रात टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। चार-पांच गोली शिक्षक के सिर में लगीं। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। भागते समय बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की। इससे एएमयू में दहशत फैल गई। कुलपति प्रो. नईमा खातून, एसएसपी नीरज जादौन ने मेडिकल कालेज में पीड़ित परिवार से बात कर हमलावरों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। शिक्षक शुक्रवार को अपने मां-बाप को उमरा कराने ले जाने वाले थे।

अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं

राव दानिश हिलाल अली (45) एएमयू के एबीके बॉयज हाई स्कूल में कंप्यूटर के शिक्षक थे। दानिश के ससुर मोहम्मद उल्लाह चौधरी मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रहे हैं। राव दानिश अली मूल रूप से डिबाई क्षेत्र (बुलंदशहर) के रहने वाले थे। उनका परिवार कई दशक से अमीर निशा मक्खन वाली कोठी के पास रहता है। रोजाना की तरह यूनिवर्सिटी परिसर में कैनेडी हाल के पास टहल रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे दो युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दी। हत्या से पहले शूटर ने कहा था कि अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं। गाली देकर शिक्षक की कनपटी पर गोली दाग दी।

हथियार लहराते हुए स्कूटी से भाग गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी उनपर फायरिंग की गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर भागे तो एक हमलावर ने उनकी तरफ हथियार तान कर गोली मारने की धमकी दी। हवा में फायर किए। इसके बाद दोनों हथियार लहराते हुए स्कूटी से सुलेमान हाल की तरफ भाग गए। गंभीर हालत में शिक्षक को जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक व परिचित पहुंच गए। दानिश के भाई फराज राव यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर हैं। मां सैयदा खातून भी सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज से सेवानिवृत्त हैं।

दानिश के परिचित थे हत्‍यारे

सूचना पर एसएसपी सहित पूरा अमला व एएमयू के अधिकारी मेडिकल पहुंच गए। घटनास्थल पर टीम लगाकर जानकारी जुटाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में समर्थकों व परिचितों की भीड़ लगी थी। एसएसपी ने बताया कि स्वजन ने किसी तरह की दुश्मनी से इन्कार किया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हत्यारों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह मान रही है कि हत्यारोपी बदमाश पहले से दानिश के परिचित थे और किसी पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it