अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने रामपुर जायेंगे
लखनऊ में 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती की रैली से एक दिन पूर्व 8 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जाएंगे

आजम से मिलने अखिलेश जायेंगे रामपुर
लखनऊ। लखनऊ में 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती की रैली से एक दिन पूर्व 8 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जाएंगे। आजम के सीतापुर जेल से 23 महीने बाद रिहा होने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी के किसी बड़े नेता ने उनसे मुलाकात नहीं की है।
9 अक्टूबर को बसपा अध्यक्ष कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रैली के जरिये मिशन 2027 का आगाज करने जा रही हैं। इसको लेकर मायावती ने कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दिया है। इस बीच आजम खान के बसपा में जाने की चर्चाओं को पूर्ण रुप से विराम देने के लिए माना जा रहा है कि सपा ने रामपुर जाने का कार्यक्रम बनाया है। हालांकि बसपा में जाने के सवाल को अखिलेश यादव व आजम खान दोनों नेता नकार चुके हैं।
गौरतलब है कि आजम खान के बसपा में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी और हम लोगों के साथ हैं। समाजवादी पार्टी आज से नही, न जाने कब से बीजेपी का मुकाबला कर रही है। जबकि आजम खान ने कहा है कि 23 महीने वो जेल में बंद रहे, उनकी किसी से मुलाकात नही हुई है और न ही जेल के अंदर मोबाइल की सुविधा थी कि बात हो सके।


